(अयोध्या)नवनिर्मित चार सड़कों का विधायक ने किया लोकार्पण

  • 27-Oct-23 12:00 AM

मसौधा-अयोध्या 27 अक्टूबर (आरएनएस)। बीकापुर विधानसभा अंतर्गत मसौधा ब्लॉक की 4 नवनिर्मित सड़कों का लोकार्पण विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान द्वारा किया गया। जिसमे पूर्वांचल विकासनिधि योजनांतर्गत ग्राम बिछिया में पक्की सड़क से अनिल रावत के घर तक इंटर लॉकिंग कार्य,ग्राम नैपुरा में श्री तारकेश्वर तिवारी के घर से राम जनम मौर्य के घर तक इंटर लॉकिंग कार्य,विधानमंडल क्षेत्र विकासनिधि योजनांतर्गत अंतपुर में गड़रियन के पुरवा में पक्की सड़क से इंटर लॉकिंग तक इंटर लॉकिंग कार्य तथा त्वरित विकास योजनांतर्गत ग्राम उसरू अमौना में प्रभातनगर शाहगंज मार्ग से ओम प्रकाश उपाध्याय के घर तक इंटर लॉकिंग कार्य प्रमुख हैं। लोकार्पण के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक डा. अमित सिंह चौहान ने कहा कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से ही शुरू कर दें भाजपा प्रत्याशी को जिताने की जीतोड़ मेहनत अभी से करना शुरू करदें।,उन्होंने प्रदेश सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुचानें की अपील की। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है सारे गुंडे ,माफिया या तो जेल में हैं या प्रदेश छोड़ कर भाग गए हैं। पूरे प्रदेश में कहीं कोई दंगा नही होता है अमन चैन कायम है। आप लोग सरकार द्वारा सभी योजनाओं का लाभ लें और खुशहाल रहें। लोकार्पण समारोह में वरिष्ठ नेता भाजपा सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, निजामुद्दीन खां, तारकेश्वर तिवारी,मनीष पांडेय, सोनू पांडेय,कृष्णा रावत पूर्व प्रधान,अनिल सिंह,बलराम पाठक,सुशील मौर्य पूर्व प्रधान, देव कुमार तिवारी,शशिकांत सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment