(अयोध्या)नवरात्रि पर्व पर एडीएम ने कन्याओं का किया पूजन
- 06-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
सोहावल-अयोध्या 6 अप्रैल (आरएनएस )।बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा प्रारंभ की गई एक अभिनव पहल के अंतर्गत चैत्र नवरात्रों में जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में कन्या पूजन एवं भोज का आह्वान किया गया है। जिससे कि समाज में कन्याओं के प्रति सकारात्मक माहौल बनाया जा सके। इसी कड़ी में बाल विकास परियोजना सोहावल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र निमैचा में चैत्र नवरात्र के पवित्र अवसर पर 41 कन्याओं के कन्या पूजन किया। इस दौरान अपर एडीएम प्रशासन अनिरुद्ध कुमार सिंह एवं एसडीएम सोहावल राजीव रतन सिंह किया गया। कन्या पूजन के दौरान सभी कन्याओं को रोली एवं टीका लगाकर माता की चुनरी पहनाई गई। दोनों अधिकारियों ने बच्चों को खीर, पूड़ी,फल एवं उपहार वितरित किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण का विशेष ध्यान रखने पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में 41 बालिकाओं तथा 10 बालकों को भोजन एवं उपहार वितरित किए गए। कार्यक्रम में सीडीपीओ डा.अनीता सोनकर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सौरभ तिवारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री उर्मिला, निर्मला, अर्चना, गीता, आंगनबाड़ी सहायिका शिव कुमारी,सीमा, पुष्पा आदि मौजूद रहीं।
Related Articles
Comments
- No Comments...