(अयोध्या)नवरात्रि पर कुंडौली में सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम
- 07-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सोहावल-अयोध्या 7 अक्टूबर (आरएनएस)। नवरात्रि पर हुये जागरण में ग्राम सभा मजनावां के मजरे कुंडौली में युवा भाजपा नेता अनुभव पाण्डेय ऊर्फ शुभम भइया पुत्र करुणाकर पाण्डेय व्यवसाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोक गायक ओम प्रकाश निराला की टीम ने विभिन्न प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम किया और मौजूद दर्शकों को मंत्रमुक्ध कर दिया। शारदीय नवरात्रि के त्यौहार को लेकर चल रही धूम की कड़ी में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में देर रात तक भजन एवं कीर्तनों का कार्यक्रम चला। इसके साथ भक्ति से भरी धार्मिक गंगा में लोग गोता लगाते रहे। कार्यक्रम के आयोजक अनुभव पाण्डेय पुत्र करुणाकर पाण्डेय जिला पंचायत प्रत्याशी मिल्कीपुर, एडवोकेट अरुणाकर पाण्डेय सोनू, रत्नाकर पाण्डेय मोनू ठेकेदार, करन सिंह ठेकेदार, दुर्गेश बाबू भाजपा नेता सभासद अंकित मिश्रा खिरौनी, ऋषभ तिवारी आये हुये आगनतुकों का स्वागत किया। यहां बड़ी संख्या में माँ के भक्त और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...