(अयोध्या)नवरात्रि पर डांडिया नृत्य का हुआ आयोजन
- 08-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
अयोध्या 8 अक्टूबर (आरएनएस ) पौराणिक मंदिर श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर लवकुश नगर अयोध्या में आज नवरात्रि अवसर पर महिलाओं द्वारा माता रानी का भजन कीर्तन एवं डांडिया नृत्य किया गया डांडिया नृत्य प्रज्ञा श्रीवास्तव के नेतृत्व में उनके सहयोगी साथी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कार्तिकेय श्रीवास्तव अविनाश श्रीवास्तव एवं रामायण देव वर्मा द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में मोहल्ले की सभी माताए एवं बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी ने डांडिया नृत्य किया तथा भजन गए भजन कीर्तन के बाद माता रानी की आरती भोलेनाथ की आरती वह हनुमानजी की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर राजेश श्रीवास्तव विवेक श्रीवास्तव अंशित श्रीवास्तव मीरा श्रीवास्तव सविता श्रीवास्तव माया गुप्ता सभी लोग उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...