(अयोध्या)नवरात्रि पर हुआ कन्या पूजन, हवन और भंडारा
- 01-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
सोहावल-अयोध्या 1 अक्टूबर (आरएनएस ) नवरात्रि की नवमी पर स्थापित की गयीं मां दुर्गा की प्रतिमा के पंडालों पर भक्तों की भारी भीड़ रही। जगह-जगह कन्या पूजन और हवन का आयोजन हुआ। मां के जयकारे के बीच आस्था और विश्वास की गंगा बहती रही।क्षेत्र भर में स्थापित की गई लगभग 176 पूजा पंडालों पर कन्या पूजन और हवन के विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। मां ज्वाला का स्थान खिरौनी, दुर्गा मंदिर रेलवे फाटक सुचित्तागंज हो या अध्यात्म शक्तिपीठ मुबारकगंज पर बुधवार को मेले जैसा दृश्य रहा। महिलाओं और कन्याओं की भारी भीड़ रही। शक्तिपीठ आस्था और विश्वास में डूबा नजर आया। जहां सैकड़ों पीठ के साधक़ भक्तों ने लगातार नौ दिनों से चल रही अपनी जब तप साधना का समापन किया। पीठ के मुख्य पंडित गिरजा प्रसाद पाण्डेय के दिशा निर्देशन में मुख्य अर्चक सुधीर कुमार पाण्डेय, देव मित्र पाण्डेय आदि ने 151 कन्याओं का पूजन अर्चन कर भोजन प्रसाद ग्रहण कराया। जगह-जगह भंडारे के आयोजन से सारा वातावरण भक्ति मय बना रहा। शक्तिपीठ पर हवन और भंडारा आज होगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...