(अयोध्या)नवरात्रि पर्व पर भजन संध्या का आयोजन
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
हैदरगज-अयोध्या 4 अप्रैल (आरएनएस )। नवरात्रि पर्व के अवसर पर मंगल कामनाओं के साथ नित्य भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। देर रात तक चलने वाले जागरण कार्यक्रम में भारी हुजूम महिलाओ पुरुषो का जुट रहा है। महिला पुरुष गायक कलाकार अपने धार्मिक गीतों का जलवा बिखेर रहे हैं ।तो श्रोता धार्मिक गीतों के साथ जम कर अहलादीत हो रहे हैं । पूर्व सांसद एमएलसी डॉक्टर हरिओम पांडे ने कहा ऐसे अवसरों पर धार्मिक ज्ञान अर्जन का लाभ उठाना चाहिए। थाना क्षेत्र हैदरगंज स्थित कल्पना शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान पी जी कालेज सराय मनोधर के प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठ माता दुर्गा मंदिर में नवरात्रि के प्रथम दिवस से प्रतिदिन दैनिक हवन पूजन का कार्यक्रम चल रहा है ।शाम के समय 6 बजे से प्रतिदिन भजन संध्या कार्यक्रम चल रहा है ।कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद व विधान परिषद सदस्य डॉ हरिओम पाण्डेय के ुपुत्र संस्थान के निदेशक अवनीश पाण्डेय द्वारा किया। भजन संध्या में प्रतिदिन दूर -दराज आए विभिन्न कलाकारों पुनीत दुबे,अजय प्रताप सिंह बुलेट ,रानी सिंह,एकता सिंह, द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है । भजन संध्या व आरती में भारी संख्या में क्षेत्र से लोग उपस्तिथि हो रहे हैं । कार्यक्रम पूर्व सांसद व विधान परिषद सदस्य डॉ हरिओम पाण्डेय के संरक्षण व मार्गदर्शन में आयोजित किया गया है । कार्यक्रम में क्षेत्र से कृष्ण कुमार तिवारी मंडल अध्यक्ष भाजपा हैदरगंज , राम सजीवन पाण्डेय पूर्व मंडल अध्यक्ष, मनोज तिवारी मंडल महामंत्री, राम केवल पाण्डेय,विश्व प्रकाश मिश्रा,उपेंद्र दुबे उफऱ् झिगूरी समाजसेवी ,नरेन्द्र प्रसाद सिंह ,अनिल पाण्डेय ,सतीश दुबे,शिव शंकर मिश्र,मनोज विश्वकर्मा, अभिषेक मिश्रा,राम केवल वर्मा ,राजेंद्र प्रसाद तिवारी ,बब्बन तिवारी ,आलोक यादव,राकेश यादव ,अवधेश पाण्डेय,दिवाकर पाण्डेय ,चंद्र प्रकाश अग्रहरि, डॉ अरुण गुप्ता ,डॉ सुदामा मिश्र ,ज्ञान सागर मिश्रा ,अजय पाण्डेय,शशिभूषण, विंध्याचल सिंह सहित महिलाएं व बेटियां उपस्तिथि हो रही है। डॉ हरिओम पाण्डेय ने बताया कि नवरात्रि में आयोजित इस दैनिक हवन पूजन के साथ भजन संध्या का कार्यक्रम क्षेत्र वासियों के मंगल कामना के लिए आयोजित किया गया है ।
Related Articles
Comments
- No Comments...