(अयोध्या)नहीं दिखा अवैध प्राइवेट नर्सिंग होम व मेडिकल स्टोर के विरुद्ध शासन के निर्देश का असर
- 03-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-सीएचसी प्रभारी ने कहा कि जल्द शुरू होगा अभियानसोहावल- अयोध्या 3 अक्टूबर (आरएनएस)। गत माह शासन के निर्देश पर सी एच सी प्रभारी और स्वास्थ विभाग की टीम ने पूरे क्षेत्र में कई दिन झोला छाप चिकित्सकों और अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोरों, निजी मेडिकल सेंटरों के खिलाफ जांच पड़ताल का अभियान चलाया। भनक मिलते ही अधिकांश के ताले लटक गए वह अपने सेंटरों से भाग खड़े हुए फिर भी दर्जन भर से ज्यादा मौके पर पकड़े गए। इनके विरुद्ध रिपोर्ट बना कर कार्रवाई के निर्देश को लेकर पत्र मुख्य चिकित्साधिकारी को भेजा गया। लेकिन कार्रवाई आज तक किसी पर नही हुई। मेहरबान मुहकमे के आला अधिकारियों की रहम दिली से स्थानीय जिम्मेदारों ने भी गोरख धंधा करने वालों की ओर से मुंह मोड़ लिया।प्रभारी के मुताबिक गत माह छापेमारी में तहसीनपुर, संजय गंज, ड्योढ़ी बाजार, बड़ागांव आदि में कई सेंटर पकड़े गए थे। लेकिन कार्रवाई की रिपोर्ट का अब तक इंतजार है।आरोप है कि यह खेल नया नहीं है। लंबे समय से चलता आ रहा है। कांग्रेस के नेता लाल मोहम्मद हो या भाकियू के फरीद अहमद कहते हैं कि शासन का निर्देश विभाग केवल दिखाने के लिए पालन करता है। जितने गैर लाइसेंसी और अवैध सेंटर चल रहे है. इनसे हर माह सुविधा शुल्क के रूप में वसूली होती है। फिर कमाऊ पूत इन अवैध सेंटरो पर विभाग कार्रवाई कैसे कर सकता है?खामियाजा जनता भुगत रही है। नकली और प्रतिबंधित दवाओं का इन सेंटरों पर भंडार भरा है। सी एच सी प्रभारी डाक्टर प्रेमचंद कहते है जिन चिकित्सकों और मेडिकल सेंटरों की जांच पड़ताल में गड़बड़ी मिली थी। उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र मुख्य चिकित्साधिकारी को भेजा गया था। अभी कोई निर्देश नहीं मिला है।बहुत जल्द अभियान फिर शुरू किया जायेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...