(अयोध्या)निर्मली कुंड पर पानी की कमी से विसर्जन व्यवस्था पर लग रहा प्रश्नचिन्ह
- 10-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-डीएम ने सतिति के पदाधिकारियों के साथ किया निरीक्षणअयोध्या 10 अक्टूबर (आरएनएस) । मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए बन रहे घाट निर्मली कुंड पर पानी की कमी हो जाने के कारण विसर्जन के व्यवस्थित रूप से संपन्न होने पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। गुरूवार को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल के साथ तमाम प्रशासनिक अधिकारी और केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज मनोज जायसवाल और अन्य पदाधिकारियों ने विसर्जन घाट का निरीक्षण किया। केंद्रीय समिति के घाट प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने बताया की प्रशासन से संपर्क बनाकर पानी की कमी से अधिकारियों को काफी पहले अवगत करा रहे हैं। केंद्रीय समित के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि निर्मली गुण पर लगभग 500 दुर्गा पूजा समिति की प्रतिमाएं विसर्जन होती है। प्रत्येक दुर्गापूजा समिति में पांच की संख्या में बड़ी मूर्तियां रहती हैं, इस प्रकार लगभग ढाई हजार से अधिक मूर्तियों का विसर्जन निर्मली कुंड का होना है लेकिन पानी की जो स्थिति है उससे लगता है कि दोपहर तक की विसर्जन का पूरी तरह पट जाएगा और घाट पर विसर्जन करना संभव नहीं रह जाएगा। जिलाधिकारी महोदय ने सिंचाई विभाग के एक्सियन श्री पारसनाथ को निर्देशित किया कि हर हाल में विसर्जन के लिए पर्याप्त मात्रा में जल उपलब्ध रहना चाहिए उसके लिए जो भी मशीन चाहिए हो उसकी तुरंत व्यवस्था करें और घाट पर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करें। केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी महोदय से आग्रह किया कि अगर निर्मली कुंड पर पानी की कमी होती है तो कृपया वैकल्पिक रूप से अन्य किसी जगह पर भी विसर्जन के लिए स्थान उपलब्ध कराने पर विचार करें। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्रा, सी ओ सिटी शैलेन्द्र सिंह के साथ केंद्रीय समिति के सहसंयोजक गगन जायसवाल, विद्युत प्रभारी सुप्रीत कपूर, वरिष्ठ पदाधिकारी केशव बिगुलर, शिवजी गौड़, अतुल सिंह,अखिलेश पाठक, बजरंगी साहू, राजू जायसवाल,अमित कनौजिया,तरुण गुप्ता डंपी,रवींद्र यादव,अखिल यादव सहित सिंचाई विभाग,नगर निगम तथा जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी और कर्मचारी तथा केंद्रीय समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...