(अयोध्या)निर्माणाधीन मार्गों का व नगर पंचायत गोसाईगंज का डीएम ने किया निरीक्षण
- 02-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
अयोध्या 2 जुलाई (आरएनएस ) जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बुधवार को गोसाईगंज में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड द्वारा निर्माणाधीन मार्गों का व नगर पंचायत गोसाईगंज कार्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय गोसाईगंज प्रथम का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत गोसाईगंज कार्यालय के सभी पटलों की जानकारी करते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये। इसके बाद जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी के साथ प्राथमिक विद्यालय गोसाईगंज प्रथम में वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए पौधे रोपित किये गये। तत्पश्चात 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के अन्तर्गत गोसाईगंज में लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड द्वारा निर्माणाधीन मार्गो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यो में तेजी लाते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
Related Articles
Comments
- No Comments...