(अयोध्या)नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म ने बाजार में नई ऊर्जा का किया संचार : मिथलेश त्रिपाठी
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
-घटे हुए जीएसटी दरों से हर वर्ग को मिल रहा लाभ बाजार होगा मजबूत, बढ़ेंगे रोजगार के अवसरगोसाईंगंज-अयोध्या 8 अक्टूबर (आरएनएस )। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन से लागू नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्मÓ ने बाजार में नई ऊर्जा का संचार किया है। मोदी सरकार द्वारा जीएसटी दरों में किए गए ऐतिहासिक बदलाव पर मंगलवार को देर नगर पंचायत के सभागार में आयोजित वार्ता में चर्चा करते हुए लोकसभा प्रभारी मंत्री मिथलेश त्रिपाठी ने कहाकि घटे हुए जीएसटी दरों से हर वर्ग को लाभ मिल रहा है जिसके चलते बाजार मजबूत होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहाकि विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक सामग्री पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है इसके साथ ही 33 जीवन रक्षक दवाओं पर भी जीएसटी 12 प्रतिशत से घटा कर शून्य कर दिया गया है। जीएसटी रिफॉर्म के फायदे गिनाते हुए कहाकि रोजमर्रा की वस्तुएं जैसे दूध, पनीर, ब्रेड आदि पर भी जीएसटी शून्य कर दी गई है। आवश्यक सामग्रियों पर भी दरें कम की गई हैं,जिससे घटे हुए जीएसटी रेटस से आम उपभोक्ता, व्यापारी और उद्यमी सभी वर्गों को बड़ा लाभ मिल रहा है। इस रिफॉर्म ने जहां उपभोक्ताओं को राहत दी है, वहीं बाजार की मजबूती और रोजगार सृजन का मार्ग भी प्रशस्त किया।जीएसटी में किए गए बदलाव से देश भर में आम लोगों की जेब में करीब 2 लाख करोड़ रुपए आयेंगे। जिसका सीधा असर रोजमर्रा की खरीदारी और खर्च पर पड़ेगा। इस सुधार से मध्यम वर्ग और गरीब तबके को सबसे अधिक फायदा होगा।उन्होंने त्योहारों के सीजन में इस बदलाव को बड़ा कदम बताया। इसी तरह घरेलू उपयोग की आवश्यक सामग्रियों की दरों को घटाकर जीरो से 5 प्रतिशत के दायरे में लाया गया है।कहाकि बाजार में खपत बढऩे से उत्पादन में वृद्धि हुई है। इससे व्यापारी और उद्यमी दोनों को लाभ हुआ है और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुले हैं।कहाकि यूपी देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता राज्य है और इस रिफॉर्म से यहां की अर्थव्यवस्था को विशेष मजबूती मिलेगी।जीएसटी लागू होने के बाद देश का कलेक्शन 7 लाख करोड़ से बढ़कर 22 लाख करोड़ तक पहुंचा है, जबकि यूपी में यह 49 हजार करोड़ से बढ़कर 1.15 लाख करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है। इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. विजयलक्ष्मी जायसवाल,मंडल अध्यक्ष शिवकुमार यादव,पूर्व मंडल अध्यक्ष बजरंग प्रसाद चौरसिया,रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य पंकज सिंह,संजय पराग, सभासद अवधेश सोनी, रविन्द्र यादव, कालीचरण वर्मा, आलोक गुप्ता, पारसनाथ गुप्ता, प्रिंस सिंह, मनोज गुप्ता, अशोक चौरसिया, मीना गुप्ता, श्रीमती देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...