(अयोध्या)पंजाब नेशनल बैंक के पास दुकान में चोरी
- 06-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
सोहावल-अयोध्या 6 अप्रैल (आरएनएस )।रौनाही थाने से चंद कदम की दूरी पर सोहावल चौराहे के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास एक गाड़ी धुलाई सर्विस सेंटर में चोरी हो गई। मामले की तहरीर रौनाही थाने पर देकर आफताब पुत्र हिफाजतुल्लाह खान ने कहा है कि वह पंजाब नेशनल बैंक के पास उसकी गाडिय़ों का धुलाई सेंटर है। शनिवार की रात चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे और दुकान में रखा अल्टीनेटर आदि चुरा ले गए। थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक फैल चुका है। अभी सप्ताह भर पहले थाना क्षेत्र के तीन गांव में चोरों ने घर में करीब तीस लाख रुपए गहने और नगदी पार किए हैं। थाना प्रभारी रौनाही सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं आया है। तहरीर मिली तो कार्रवाई की जायेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...