(अयोध्या)परिवहन प्रशिक्षण संस्थान निकालेगा 11 ट्रकों की झांकियां

  • 27-Oct-23 12:00 AM

अयोध्या 27 अक्टूबर (आरएनएस)। जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने सूचना निदेशक से प्राप्त सूचना के आधार पर बताया कि परिवहन प्रशिक्षण संस्थान अयोध्या से 11 ट्रकों की झांकियां निकलेगी जो दिनांक 30 अक्टूबर 2023 से प्रारम्भ होगी। जिसमें पुत्रेष्ठि यज्ञ एवं सबको सुरक्षा, भयमुक्त समाज, गुरूकुल शिक्षा एवं बच्चों का अधिकार, बेसिक शिक्षा, राम सीता विवाह एवं बेटियों के विवाह हेतु सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्था, अहिल्या उद्वार एवं मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालम्बन, 1090 एवं 1076 की सुविधा, पंचवटी/वन एवं पर्यावरण, रामेश्वरम सेतु एवं उ0प्र0 में पुलों का निर्माण, पुष्पक विमान एवं विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी, बेहतर वायु कनेक्टिविटी, केवट प्रसंग एवं समाज कल्याण, राम दरबार एवं बेहतर कानून व्यवस्था, शबरी-राम मिलाप एवं महिला कल्याण, लंका दहन एवं अपराधियों एवं भूमाफियाओं के विरूद्व अभियान की झांकियां होगी। उक्त जानकारी उपनिदेशक सूचना अयोध्या मण्डल डा0 मुरलीधर सिंह ने दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment