(अयोध्या)पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर युवक ने की आत्महत्या
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-सगाई से एक दिन पूर्व की आत्महत्यागोसाईगंज-अयोध्या 27 अक्टूबर (आरएनएस)। गोसाईगंज कस्बे के एक मुहल्ले में अपनी सगाई से एक दिन पूर्व एक नवयुवक ने खुद को अपने पिता के लाइसेंसी पिस्टल से माथे पर गोली मारकर आत्महत्या कर लिया।युवक की मौत से कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के मुताबिक कोतवाली के पीछे वाली गली में रामबली स्कूल में कार्यरत शिक्षक वीरेंद्र शुक्ला का आवास है।उनके दो पुत्र है। शुक्रवार को उनके बड़े पुत्र अंकित शुक्ला 32 की सगाई कार्यक्रम था,जिसमे शामिल होने के लिये काफी रिश्तेदार भी घर में मौजूद थे। गुरुवार को देर रात्रि लगभग नौ बजे एक कमरे के अंदर से गोली चलने की आवाज आई।घर वाले जब उस कमरे में गए तो देखा कि अंकित लहूलुहान पड़ा हुआ था।पुलिस ने मौके पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया और बरामद पिस्टल को जब्त कर लिया।परिजनों का कहना है कि मृत युवक काफी दिनों से अवसाद में था।एसएचओ सन्तोषकुमार सिंह के मुताबिक बरामद पिस्टल लाइसेंसी है,जो उसके पिता के नाम है।उसे जब्त कर लिया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...