(अयोध्या)पीएम सूर्य घर योजना को पहुंचाने हेतु लक्ष्य का हो निर्धारण
- 26-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
-सीडीओ ने यूपीनेडा के इम्पैनल्ड वेन्डर्स के साथ की बैठकअयोध्या 26 सितंबर (आरएनएस )। जिलाधिकारी श्री निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ यूपीनेडा के सभी इम्पैनल्ड वेन्डर्स के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक का उद्देश्य पीएम सूर्य घर योजना के प्रगति की समीक्षा किया गया जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने सभी मुख्य अभियंता विद्युत विभाग एवं विद्युत विभाग के समस्त अधिकारी पीओ नेडा प्रवीण नाथ पांडेय एलडीएम आदि को निर्देशित किया की इस महत्वपूर्ण योजना को शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में पीएम सूर्य घर योजना को पहुंचाने हेतु लक्ष्य का निर्धारण किया गया। पीओ नेडा अयोध्या प्रवीण नाथ पांडेय ने बताया कि जिले में कई तरह के जागरूकता कैंप लगाकर योजना की जानकारी दी जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी ने वेंडर द्वारा किए गये कार्य की समीक्षा और योजना के क्रियान्वयन में आ रही समस्या और उसके निवारण का आश्वासन दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य अभियंता से स्मार्ट मीटर को लेकर जो समस्या आ रही है उसका जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए, जिससे योजना में और तेजी लाया जा सके। बैठक में बिजली विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे और उनके कार्य में आ रही समस्या को त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया गया, जिससे ज्यादा से ज्यादा योजना को लोगों तक पहुंचाया जा सके। बैठक में वसुधा फाउंडेशन से तन्यता एवं देवारती जितेंद्र द्विवेदी एवं विभिन्न कंपनी के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...