(अयोध्या)पीडि़त परिवार को समाजसेवी अमरनाथ तिवारी ने पहुंचाई मदद

  • 07-Oct-25 12:00 AM

मिल्कीपुर, अयोध्या 7 अक्टूबर (आरएनएस ) मिल्कीपुर ब्लॉक के ग्राम गोकुला पूरे बेचई निवासी 35 वर्षीय अरविंद पाण्डेय की दर्दनाक मौत ने उनके पूरे परिवार को बेसहारा कर दिया। परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अरविंद की मृत्यु लुधियाना में पलाई का काम करते हुए चोट लगने से हो गई, जिससे पत्नी, पांच वर्षीय मंदबुद्धि पुत्र और एक मासूम बेटी का सहारा छिन गया। घर की स्थिति इतनी दयनीय है कि तेरहवीं संस्कार करने तक के लिए पैसे नहीं बचे हैं। अरविंद की पत्नी अनपढ़ हैं और परिवार का कोई सहारा नहीं है। जो थोड़ी-बहुत पूंजी थी, वह इलाज में ही खत्म हो गई। इस दुखद खबर की जानकारी मिलने पर जिले के वरिष्ठ समाजसेवी अमरनाथ तिवारी मानसÓ घटना के पांचवें दिन स्वयं परिवार के घर पहुंचे। उन्होंने न सिर्फ आर्थिक सहायता दी, बल्कि परिवार को भावनात्मक संबल भी दिया। मानस भैया ने कहा कि परिवार को इस विपत्ति की घड़ी में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी में आगे भी पूरा सहयोग किया जाएगा। जो मदद अभी संभव थी, वह तत्काल की गई है। अमरनाथ तिवारी मानसÓ की इस संवेदनशील पहल ने गांव के लोगों के दिल को छू लिया। हर किसी की आंखें नम हो गईं, जब उन्होंने देखा कि समाजसेवा के वास्तविक अर्थ को किसी ने अपने कर्मों से साकार किया है। इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन के जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी, हरिश्चंद्र द्विवेदी एडवोकेट, सामाजिक कार्यकर्ता लवलेश मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा मुन्ना, आशीष सिंह प्रधान इसौलीभारी एवं लवलेश पान्डेय उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment