(अयोध्या)पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि

  • 21-Oct-24 12:00 AM

अयोध्या 21 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सोमवार को पुलिस लाइन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने साथी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं एक साल के भीतर शहीद कर्मियों का नाम पढ़कर सुनाया गया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में गारद की ओर से शहीद स्मृतिका पर शोक सलामी दी गई और फिर पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र प्रवीण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर की ओर से पुष्पचक्र अर्पित किए जाने के बाद एक एक कर राजपत्रित समेत अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से श्रद्धा-सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने के बाद पुलिस महानिरीक्षक ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियो को कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुये उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों की शहादत के विषय में अवगत कराया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment