(अयोध्या)प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होतीं : डॉ.मणिशंकर

  • 29-Sep-25 12:00 AM

-रोटरी ने प्रतियोगिता के मेधावियों को किया सम्मानित-वाद विवाद में दाक्षा मिश्रा, मांडवी और भाषण में अवनी अव्वल-निबंध में पुष्पेंद्र, सालेहा और विनायक पाण्डेय विजेताअयोध्या 29 सितंबर (आरएनएस )। एसएसवी इंटर कॉलेज में सोमवार को रोटरी क्लब ऑफ फैजाबाद ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल मेधावियों को सम्मानित किया। सीनियर वर्ग में क्या ऑनलाइन शिक्षा पारंपरिक शिक्षा से बेहतर है विषय पर जबकि जूनियर वर्ग में बुजुर्गों की देखभाल और सम्मान विषय पर प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस दौरान एसएसवी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मणिशंकर तिवारी ने कहा कि प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होतीं। जो बेहतर होते हैं, वह अपने आप के बेहतर होने का प्रमाण भी सहज ही दे देते हैं। प्रतियोगिता के बाद एसएसवी इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. तिवारी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अमित रस्तोगी, सचिव नीरज श्रीवास्तव और कोषाध्यक्ष आनंद कुमार ने मेधावियों को पुरस्कृत किया।निबंध प्रतियोगिता के विजेता में एसएसवी के पुष्पेंद्र तिवारी प्रथम, उदया की मांडवी सिंह द्वितीय, एसएसवी के अभिषेक तिवारी तृतीय रहे। जबकि विपक्ष में साहबदीन की सालेहा बानो प्रथम, एसएसवी के पुरुषोत्तम पाण्डेय द्वितीय और उदया की द्राक्षा मिश्रा तृतीय घोषित किए गए। जूनियर वर्ग में एसएसवी के विनायक पाण्डेय प्रथम, साहबदीन की सेजल मौर्या द्वितीय, एसएसवी के अभिनव तिवारी को तृतीय जबकि एसएसवी के शिवम प्रजापति, बापू बालिका की निशी फातिमा और उदया की अवनी पाण्डेय को सांत्वना के लिए पुरस्कृत किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में उदया की दाक्षा मिश्रा प्रथम, पक्ष में उदया की मांडवी प्रथम, एसएसवी के अभिषेक तिवारी द्वितीय रहे। भाषण प्रतियोगिता में उदया की अवनी पाण्डेय प्रथम, एसएसवी के अभिनव तिवारी द्वितीय, साहबदीन की सेजल मौर्या और बापू बालिका की निशी फातिमा तृतीय रहे। साकेत महाविद्यालय की हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. सरोज और साहित्यकार पीएन शुक्ला प्रतियोगिता के निर्णायक रहे। संचालन रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में एसएसवी के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के वीके आचार्य, मनोज अग्रवाल, अमित दिवाकर सहित एसएसवी के उप प्रधानाचार्य महेश नारायण यादव, शिक्षक नंदकिशोर उपाध्याय, बापू बालिका की शिक्षिका विद्योतमा शुक्ला, साहबदीन स्कूल की जीनत व अन्य विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment