(अयोध्या)प्रधानाध्यापिका के पति का निधन
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सोहावल-अयोध्या 21 अक्टूबर (आरएनएस)। शिक्षा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय करेरु में में प्रधानाध्यापिका के पद तैनात सुमन चंद्रा के पति रमेश चंद्रा का रविवार को इलाज के दौरान निधन हो गया है,जो लगभग 68 वर्ष के थे। जिनका अन्तिम संस्कार ढेमुआ घाट पर हुआ उनके पुत्र अंकित चंद्रा ने मुखाग्नि दी। जो मूल रूप से वीरभानपुर के निवासी थे। इस सूचना पर शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई। बीईओ रविता राव,, प्रधानाचार्य नमिता जायसवाल,कबीर चौधरी,मुनीश वर्मा, सूर्यकांत कुमार तिवारी, लेखाकाऱ रजनीश पाण्डेय, शिक्षक देव कुमार,शिक्षक तिलक राम निषाद,मंत्री समीर सिंह, जमाल अहमद, धर्मवीर सिंह, शिव बालक, अनुज कुमार, पुष्पेंद्र पाण्डेय, अवधेश यादव, कीर्तना त्रिपाठी,ममता रंजन, प्रीति बाला, सहित अन्य शिक्षकों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...