(अयोध्या)फाइलों में बंद जिलाधिकारी का आदेश, नहीं हो पा रहा कोटेदार का चयन
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सोहावल-अयोध्या 1 अक्टूबर (आरएनएस)। ग्राम सभा देवराकोट में कोटेदार का चुनाव आपूर्ति विभाग और विकास खण्ड के जिम्मेदार अधिकारियों के गले की फांस बनती नजर आ रही है। इसके लिए पंचायत में बैठक कराने का तीन बार जिलाधिकारी ने निर्देश किया। लेकिन हर बार पंचायत के लोगों को निराशा हाथ लगी। जिम्मेदारों ने तारीख पर तारीख देकर चयन का काम टाल दिया। मंगलवार को उप- जिलाधिकारी के यहां शिकायत लेकर पहुंचे गांव के शैलेंद्र सिंह, रवि तिवारी ने आरोप लगाया पहले बैठक के लिए 10 सितंबर तय थी। इसे बैठक के दिन 19 सितंबर तक बढ़ा दिया गया। इस दिन यह कह कर पंचायत के अधिकारियों ने टाल दिया कि मुख्य मंत्री जी के कार्यक्रम में व्यस्तता है। गत 26 सितंबर को इसकी शिकायत जिला अधिकारी से ग्रामीणों ने की तो चयन पूरा कराने का निर्देश खंड विकास अधिकारी को देते हुए पत्र जारी कर दिया गया जो पांच दिन बाद भी अभी ब्लाक मुख्यालय तक नहीं पहुंचा केवल सरकारी कार्यालयों के कागजों में फंसा पड़ा है। इस पर चयन की बैठक की तिथि तय हो पाना दूर की बात है। पूंछे जाने पर खण्ड विकास अधिकारी अनुपम वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश का पत्र अभी ब्लाक तक पहुंचा ही नहीं है। पत्र मिलने के बाद थाने का पुलिस बल मिलते ही चयन के लिए बैठक की तारीख तय कर दी जायेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...