(अयोध्या)फिलीस्तीन-इजरायल युद्ध विराम की मांग
- 07-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-वामदलों ने तहसीलदार को सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापनअयोध्या 7 अक्टूबर (आरएनएस)। वामदलों ने फिलीस्तीन-इजरायल के बीच जारी युद्ध और उसके दिनों-दिन तीव्र होते जाने पर गहरी चिंता व्यक्त की तथा इसके और ज्यादा जनसंहारक होने तथा पास- पड़ोस के देशों में विस्तार को चिंताजनक माना है।फिलीस्तीन-इजरायल के बीच तत्काल युद्ध विराम की मांग को लेकर सोमवार को देशव्यापी आह्वान पर जिला मुख्यालय तहसील सदर पर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि युद्ध समाप्त करने के लिए इजरायल कब्जाए फिलीस्तीनी क्षेत्रों को खाली करे तथा भारत सरकार द्वारा इजरायल को मदद के रूप में हथियारों की आपूर्ति बन्द करे। विरोध कार्यक्रम में भाकपा जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी, भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद, माकपा जिला सचिव अशोक यादव, मजदूर नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, के आर यादव, उदय चन्द यादव, ओमप्रकाश यादव, अजय शर्मा चंचल, अयोध्या प्रसाद तिवारी, श्रीमती देवी, जगजीवन, रामजी यादव, कमला प्रसाद, घनश्याम वर्मा आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...