(अयोध्या)फेरी करने वाले संदिग्ध लोगों के खिलाफ ग्रामीणों ने दी पुलिस को तहरीर
- 07-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-फेरी करने के दौरान घरों की करते हैं रेकी और देते हैं बड़ी घटना को अंजाममिल्कीपुर-अयोध्या 7 अक्टूबर (आरएनएस)। कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित विभिन्न गांव में फेरी लगाकर गुब्बारे बच्चों के खिलौने और नील बेचने वाले संदिग्ध लोगों के कारनामों से आजिज ग्रामीणों ने कुमारगंज पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार की है ग्रामीणों ने अनधिकृत रूप से क्षेत्र में रहकर रैखिक करते हुए बड़ी-बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले ऐसे लोगों को तत्काल उन्हें क्षेत्र से भगाए जाने की मांग की है। बताते चले कि कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित कस्बा कुमारगंज, बड़ी नहर, रमेश नगर, नेवाज का पुरवा, सिधौना बरईपारा सहित अन्य चौराहों तथा बाजारों में औरैया इटावा कानपुर मैनपुरी फिरोजाबाद सहित पश्चिम के अन्य कई जिलों के सैकड़ो लोग विगत कई माह से निवासत हैं। जो साइकिल और बाइक से गांव-गांव फेरी लगाते हैं। उक्त लोग गुब्बारे, महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री सहित नील और रंग बेचने का काम करते हैं। क्षेत्र में जन चर्चा है कि उक्त लोग 10:00 बजे के बाद गांव में फेरी पर जाते हैं और जब घर के पुरुष लोग बाहर होते हैं, तब वह घरों की रेकी करते हैं। रेकी करने के बाद वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए क्षेत्र के कई गांव से महिलाओं को अपह््रत करने सहित छेडख़ानी करते रहते हैं। बीते रविवार की देर रात तेन्धा गांव के पास स्थित कई मकानों में निवासरत उक्त बाहरी लोगों द्वारा शराब के नशे में ट्रक ड्राइवर को पीटा गया स्थानीय लोगों के मौके पर पहुंच जाने के बाद शांत हो सका था। सोमवार को क्षेत्रवासी दर्जनों ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षर शिकायती प्रार्थना पत्र कुमारगंज पुलिस को सौंप कर थाना क्षेत्र के चौराहों बाजारों तथा आसपास के गांव में रह रहे ऐसे अनादिकृत लोगों को तत्काल भगाए जाने की मांग की है। क्षेत्रीय उपनिरीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि ऐसे लोगों को कतई थाना क्षेत्र में रहने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने अपने मातहत सिपाहियों को अपने-अपने बीट में ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए जिन भवन स्वामियों के मकान में रहते हैं, उन्हें भी तलब किए जाने के आदेश दिए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...