(अयोध्या)बच्चों को गुड टच व बैड टच के बारे के दी गयी जानकारी

  • 26-Sep-25 12:00 AM

-महिल कल्याण विभाग के कल्याणकरी योजनाओं से कराया गया अवगतअयोध्या 26 सितंबर (आरएनएस )। सेवा पखवाड़ा अभियान एवं मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्वनी कुमार के दिशा निर्देशानुसार भीखापुर ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को महिला कल्याण विभाग के कल्याण करी योजनाओं के बारे में बताया गया एवं गुड टच और बैड टच के बारे के विषय में जानकारी दी गई और सरकार द्वारा संचालित समस्त हेल्पलाइन नंबर हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 112, 1076 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर से प्रतिभा पांडेय, चाइल्ड लाइन से केस वर्कर, सिवांकित शुक्ला, हब फॉर इंपावरमेंट से संध्या एवं विद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित रहे।जिला मिशन कोऑर्डिनेटर वंदना तिवारी एवं केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर प्रभा मणि पाल के द्वारा करमा कोडऱी पूराबाजार में साइक्लोथान मेगा इवेंट का आयोजन कराया गया। साइक्लोट्रॉन मेगा इवेंट में गांव की छात्राओं के द्वारा साइकिल रैली में प्रतिभाग़ किया गया। प्रतिभागी छात्राओं एवं महिलाओं को समाज कल्याण विभाग की तरफ से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बाल विवाह, कन्या सुमंगला एवं कार्यक्रम कल्याणकारी योजनाओं एवं हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में अपराजिता सामाजिक समिति से श्रीमती कविता मिश्रा आदि महिलाएं उपस्थित रही।सेवा पखवाड़ा अभियान एवं मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा ग्राम:-शिवदासपुर ब्लॉक-मसौधा एवं ग्राम:-बरईपारा ब्लॉक-खण्डासा तहसील-मिल्कीपुर थीम के अन्र्तगत बालिकाओं और महिलाओं के बीच थीम सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पष्र्श के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं सभी हेल्पलाइन नंबर जैसे:-181 महिला हेल्पलाइन, 1090 वूमेन पावर लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 112 पुलिस सहायता, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, नंबरों के बारे में जानकारी दी गई। और महिलाओं व बालिकाओं को बताया गया कि इन नम्बरों पर वह अपनी सुरक्षा हेतु शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर से रेखा सिक्योरिटी गार्ड हब से वंदना तिवारी एवं संध्या अपराजिता सामाजिक सेवा संस्थान से कविता मिश्रा द्वारा प्रतिभा किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment