(अयोध्या)बाइक चोरो का गैंग सक्रिय

  • 28-Sep-25 12:00 AM

गोसाईंगंज-अयोध्या 28 सितंबर (आरएनएस )। गोसाईंगंज कस्बे के रामगंज मुहल्ले में स्थित नवीन सब्जी मंडी में बाइक चोरो का गैंग सक्रिय है।बाइक चोरों के खौफ से अब गांव देहात से सब्जी बेचने आने वाले किसान अब अपनी सब्जी की बिक्री करे या बाइक की रखवाली करे।जिसको लेकर किसानों व सब्जी बिक्रेताओं में भय ब्याप्त है।ताजा मामला रविवार की सुबह की है।पड़ोसी जनपद अम्बेडकरनगर के रानीपुर गिलन्ट निवासी नन्दकुमार वर्मा पुत्र बंशराज वर्मा सुबह आठ बजे अपनी काली कलर की हीरो स्प्लेंडर बाइक न्च्45छ0735 से सब्जी बेचने आया था।उसने अपनी बाइक को लॉक करके एक जगह खड़ा कर दिया। साढ़े नौ बजे जब वह सब्जी बेचकर घर वापसी के लिए अपनी बाइक के पास गया तो बाइक गायब मिली।पीडित किसान नन्दकुमार ने काफी देर तक बाइक को सब्जी मंडी में खोजा परन्तु कुछ पता नही चला।एसओ शारदेन्दु दुबे के मुताबिक मामला संज्ञान में है,जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment