(अयोध्या)बायोकेमिस्ट्री विभाग द्वारा दीक्षान्त व्याख्यान का आयोजन

  • 07-Oct-25 12:00 AM

अयोध्या 7 अक्टूबर (आरएनएस ) डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में बायोकेमिस्ट्री विभाग की ओर से तीसवें दीक्षान्त समारोह के उपलक्ष्य में व्याख्यान श्रृंखला के तहत एचआईवी- की एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी एवं एजिंग विद ग्रेस विषय पर व्याख्यान कुलपति कर्नल डॉ बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में आयोजित किया गया। व्याख्यान माला के मुख्य वक्ता बायोकेमिस्टी विभाग, इलाहाबाद वि.वि. प्रयागराज के प्रो. बेचन शर्मा, एवं नार्थ ईस्टर्न हिल वि.वि. शिलांग के प्रो रमेश शर्मा रहे। प्रो. बेचन शर्मा ने बताया कि बुढ़ापा क्यो होता है इस अवस्था में स्वस्थ कैसे रहा जाय और गरिमापूर्ण वृद्धावस्था में कैसे जीवनयापन करे। इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। प्रो. शर्मा ने कहा कि सीमित खान पान द्वारा कैसे बुढ़ापे में होने वाली बीमारियों को नियंत्रित किया जाए। स्वास्थ्य के साथ जीवनचर्या के साथ बेहतर तालमेल कैसे स्थापित करें। प्रो. रमेश शर्मा ने एड्स बीमारी के बचाव एवं उपचार में बताया कि एचआईवी वायरस के जेनेटिक मटेरियल को शरीर की कोशिकाओं से स्थायी रूप से काटकर हटाने के लिए किया जा रहा है, जिससे वायरस की दोबारा सक्रिय होने की संभावना कम हो जाती है। यह इलाज की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। वर्तमान समय में लंबे समय तक असर करने वाली एंटीरेट्रोवाइरल दवाएं का प्रयोग बढ़ रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से प्रारम्भ हुई। दोनो अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। व्याख्यान का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष प्रो. फर्रुख जमाल ने किया। इस अवसर पर प्रो. नीलम पाठक, प्रो. संग्राम सिंह, डा. वंदना रजन. डा. नीलम यादव, डा. शिवि श्रीवास्तव, डा. पंकज सिंह, डा. मणिकांत त्रिपाठी, डा. प्रदीप कुमार सिह, कल्पना वर्मा उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment