(अयोध्या)बारुन बाजार व कुरावन की टीमों ने जीता मैच

  • 19-Jan-25 12:00 AM

-समाजसेवी पंकज कौशल व भाजपा नेत्री सरोज मिश्रा ने मैच का शुभारंभ कियामिल्कीपुर-अयोध्या 19 जनवरी (आरएनएस )। क्षेत्र में रविवार को करमडांडा खेल मैदान पर शुरू हुई ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता में बारुन बाजार और कुरावन की टीमों ने अपना मैच जीत कर टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया।क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच का शुभारंभ भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज मिश्रा ने किया।पहले मैच में बारुन बाजार की टीम ने पाठक का पुरवा को चार विकेट से हराया। इस मैच में आयुष श्रीवास्तव मैन ऑफ द मैच रहे।प्रतियोगिता के दूसरे मैच का शुभारंभ क्षेत्रीय समाजसेवी पंकज कौशल ने किया इस मौके पर उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला भी बढ़ाया। इस मैच में कुरावन की टीम ने एक तरफा मुकाबले में डड़वा को 27 रनों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। इस मैच में रमन ओझा मैन ऑफ द मैच रहे। इस मौके पर प्रमुख रूप से सप्तदीप चौहान,मोनू खान,रोहित शर्मा,निरंजन यादव,नवीन खान,शहजाद खान,निर्मल यादव समेत सैकड़ो क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment