(अयोध्या)भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का हुआ श्रीगणेश
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
गोसाईगंज-अयोध्या 30 अक्टूबर (आरएनएस)। गोसाईगंज कस्बे में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का श्रीगणेश हुआ। कलश यात्रा शगुन मैरिज हाल से गाजे बाजे के साथ निकली,जो तीनों बाजार घूमती हुई कथा स्थल दशरथ वाटिका पर जाकर समाप्त हुई।कलश यात्रा में राधाकृष्ण की झांकी लोगो का मन मोह रही थी।समूचा कस्बा राधे राधे की धुन से गुंजायमान हो उठा।राधे राधे की धुन पर महिला व पुरुषों ने जमकर नृत्य भी किया।कथा 5नवम्बर तक चलेगी,जिसमे बृंदावन धाम से पधारे कथा व्यास स्वामी पवनदेव जी महाराज अपनी दिव्य वाणी से कथा रूपी सुधा का पान कराएंगे।कथा के मुख्य यजमान श्यामलाल व राधादेवी देवी है।कथा शाम के7बजे चलेगी।आयोजक गौतम कुमार व पुष्प कुमार ने बताया कि 6नवम्बर को हवन व 7नवम्बत को भण्डारा प्रसाद वितरित किया जाएगा।कलश यात्रा में लक्ष्मी प्रसाद कसौधन, योगेशकुमार,अनुष्वार खंडेलवाल,महेश गुप्ता,विमल गुप्ता,हर्ष कुमार,अमित कुमार,सन्दीपकुमार,नन्दकुमार,अनिल मल्हू,रामेश्वर प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...