(अयोध्या)भव्य रूप से मनाया गया रामजन्मोत्सव
- 06-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
गोसाईंगंज अयोध्या 6 अप्रैल (आरएनएस )। गोसाईंगंज कस्बे के संस्थापक बाबा हिंक्षाराम भारती,महादेवा घाट,ठकुराइन मंदिर सहित सभी मंदिरों में भव्य रूप से रामजन्मोत्सव मनाया गया। बाबा हिंक्षाराम भारती मंदिर पर राम कुमार सेठ, नन्द कुमार, राजेश, सुभाष, सुरेश, हेमन्त कुमार आदि लोगो ने मानस पाठ किया। ठीक 12 बजते ही घण्ट, घडिय़ाल, शंख,ढोल,मजीरे बजने लगे और भये प्रगट कृपाला,दीनदयाला,ल कौशल्या हितकारी, हर्षित महतारी मुनिमन धारी,अद्भुत रूप बिचारी से सभी मंदिर गुंजायमान हो उठे। पुरुषो ने बधाई गीत तो महिलाओं ने सोहर गाया।जिससे पूरा वातावरण राममय हो उठा।स्तुति,आरती,बधाई,सोहर के बाद प्रसाद वितरण के साथ लोग एक दूसरे को बधाई दिया।वंही सरयू तट पर स्थित श्रृंगी ऋषि आश्रम पर भी बाबा जगदीश दास व पुजारी महेंद्र गोस्वामी की अगुवाई में रामजन्मोत्सव धूमधाम से मना।श्रृंगी ऋषि आश्रम पर भोर से ही श्रद्धालुओं का आगमन होने लगा और सन्निकट सरयू नदी में डुबकी लगाने के बाद श्रृंगी ऋषि व शांता माता के समाधि स्थल सहित अन्य मंदिरों में पूजन अर्चन किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...