(अयोध्या)मरी माता मंदिर पर भण्डारे का हुआ आयोजन

  • 19-Jan-25 12:00 AM

अयोध्या 19 जनवरी (आरएनएस )। नाका तिराहा स्थित मरी माता मंदिर में महाकुम्भ, गणेश चर्तुथी लोहड़ी, खिचड़ी पर्व पर भन्डारा का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी चंचल दास ने बताया कि साल के प्रथम पर्व पर भंडारे का आयोजन किया गया है मन्दिर को फूलो से सजाया गया है इसके बाद आरती हवन पूजन के बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर कांग्रेस नेता राजेंद्र प्रताप सिंह रामदास वर्मा उग्रसेन मिश्रा रविंद्र त्रिपाठी रोहिताश चंद्र राजू रोहित सुधीर पांडे प्रेम पांडे आकाश शालू सुमन आदि ने प्रसाद वितरण किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment