(अयोध्या)महादेवा घाट पहुंची महंत गोविन्ददास की अगुवाई में चल रही चौरासी कोसी यात्राचौरासी कोसी यात्रा पहुंची महादेवा घाट पर पहुंची

  • 20-Nov-24 12:00 AM

गोसाईंगंज-अयोध्या 20 नवंबर (आरएनएस ) चित्रकूटधाम के भगवत आराधना आश्रम जानकी कुंड के महंत गोविन्ददास की अगुवाई में चल रही चौरासी कोसी यात्रा अपने चौथे पड़ाव स्थल महादेवा घाट पर पहुंची। जंहा उनका स्वागत महादेवा जीर्णोद्धार समिति के साथ कस्बे के लोगो ने किय़ा।घाट पर उनके जलपान,भोजन की ब्यवस्था समिति ने किया।एक संक्षिप्त मुलाकात में यात्रा की अगुवाई कर रहे महंत गोविन्ददास ने कहाकि रामनगरी अयोध्याधाम की परिक्रमा करने से पापो का नाश होता है। कहाकि भक्तों में कोई बटवारा नही है।यात्रा में जो भी भक्त शामिल होना चाहते है उनका स्वागत है।इस यात्रा में साधु,सन्तो के साथ तमाम गृहस्थ भी यात्रा कर रहे है।यात्रा में कश्मीर,पंजाब,हरियाणा,दिल्ली,मध्यप्रदेश, उड़ीसा,बिहार,बंगाल ,नेपाल आदि जगहों के तकरीबन साढ़े चार सौ यात्री शामिल है।यात्रा मार्गशीष माह के प्रतिपदा16नवम्बर को मखौड़ा से शुरू हुई जो8दिसम्बर को वैद्य जी के मंदिर अयोध्याधाम पहुंचकर सम्पूर्ण होगी।यात्रा रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन आगागंज टिकरी के लिए रवाना हो गयी।स्वागत करने वालो में हनुमानप्रसाद,जयप्रकाश,ध्रुव बरनवाल,रामकृपाल,अनिरुद्ध कुमार,रामकुमार,रामबिलास सोनी,अनिल मल्हू,राजकुमारअशोककुमार,अनूपकुमार, संजय,मनीष,गौरव सहित तमाम लोग मौजूद रहे




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment