(अयोध्या)महिला पॉलिटेक्निक में स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

  • 27-Sep-25 12:00 AM

अयोध्या,27 सितंबर (आरएनएस)। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ डिप्टी सीएमओ पीसी भारती और जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने किया महिला पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य एलपी सिंह ने बताया कि राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा करीब 400 किशोरियों का हीमोग्लोबिन परीक्षण किया गया और उसके बारे में जानकारी दी गई। सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक जांच की गई। उन्होंने कहा कि मैं इस कार्यक्रम के लिए डिप्टी सीएमओ पीसी भारती और वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर इकबाल को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिन्होंने अपना कीमती समय देकर राष्ट्रीय महिला पॉलिटेक्निक की छात्राओं हीमोग्लोबिन के बारे में जानकारी दी और जिन छात्रों के शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी थी उनको बढ़ाने के उपाय भी बताए इस मौके पर जिला विज्ञान क्लब समावन्य निखिल सिंह, प्रवक्ता भौतिकी रमेश आर्य, विप्लव ,विश्व दीपक भारती, पंकज कुमार गौतम, दिव्या सिंह, बबीता, सपना सिंह, अंगद कुमार मौर्य, अजय तिवारी आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment