(अयोध्या)महिला सशक्तिकरण अभियान को दरोगा ने दिखाया ठेंगा
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
-कार्यवाही के नाम पर महिला से वसूल लिए दस हजार-पैसा वापस मांगने पर दरोगा ने महिला को फोन पर धमकायामिल्कीपुर-अयोध्या 7 अक्टूबर (आरएनएस )। प्रदेश सरकार जहां एक तरफ महिला सशक्तिकरण के फेज 5.0 का शुभारंभ करके महिलाओं को जागरूक करने का काम कर रही है वहीं दूसरी ओर कुमारगंज थाने में तैनात नायब दरोगा द्वारा कार्यवाही के नाम पर महिला से ऐंठे गए 10 हजार रुपए वापस करने के नाम पर महिला को धमकाते हुए मुकदमें में फंसा देने की धमकी दे रहे हैं। जिसका ऑडियो भी वायरल हो चुका है। पीडि़त महिला ने कुमारगंज थाने में बेअंदाज दरोगा के खिलाफ शिकायत कर अपना पैसा वापस दिलाते हुए मनबढ़ दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की गुहार की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बीट नंबर दो स्थित ग्राम पंचायत उधुई पूरे विंध्या पांडे निवासी महिला नीलम पांडे पत्नी शीतल प्रकाश पांडे ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसके द्वारा बीते मार्च महीने में एक शिकायती पत्र कार्यवाही हेतु कुमारगंज थाने में दिया गया था जिसमें कार्यवाही के नाम पर थाने में तैनाद उप निरीक्षक नीरज चौरसिया ने महिला से 10 हजार रुपए ले लिए थे महिला का आरोप है कि उक्त दरोगा ने उनके विपक्षी से ज्यादा पैसे ले लिए और उसे धमकाते हुए सुलहनामे पर हस्ताक्षर करवा लिया था। कार्यवाही न होने पर महिला ने पैसा मांगना शुरू किया किंतु दरोगा ने आज तक उक्त महिला को उसका पैसा वापस नहीं किया। उल्टे दरोगा ने महिला को फोन पर धमकाया और कहा कि तुम्हारा ज्यादा दिमाग खराब हो गया है मैं हाई कोर्ट में हूं अभी वापस आकर तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिखते हैं। दरोगा के धमकी भरे शब्द सुन महिला कांप उठी और वह तहरीर लेकर सीधे कुमारगंज थाने पहुंची। महिला ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उक्त दरोगा के कारनामों के चलते उसका परिवार अब सुरक्षित नहीं रह गया है। थानाध्यक्ष कुमारगंज ओमप्रकाश ने बताया कि महिला का पैसा वापस कराया जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...