(अयोध्या)महोली में संपन्न हुआ मोतियाबिंद का कैम्प

  • 26-Sep-25 12:00 AM

सोहावल-अयोध्या 26 सितंबर (आरएनएस )। बीकापुर विधायक डा. अमित सिंह चौहान के गांव महोली में ग्राम पंचायत सचिवालय पर मोतियाबिंद, समलवाई,आंखों से सम्बंधित बीमारियों से पीडि़तों का डा. कालिन्दी व संदीप कुमार की देखरेख में ब्लाक प्रमुख व प्रधान प्रतिनिधि बड़े बाबू की मांग पर मोतियाबिंद के कैंप का आयोजन हुआ। जिसमें नि:शुल्क जांच के बाद दवाईयां दी गयी। सर्वेश सिंह चौहान ने बताया कि गांव की यशोदा,कृपा नंद, मनीराम,राम चंद्र मालती,सूर्यनाथ सहित दो दर्जन से अधिक मरीजों का आंख की डाक्टर ने उपचार किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment