(अयोध्या)मांगों को लेकर संयुक्त सघर्ष संचालन समिति ने निकाला कैंडिल मार्च

  • 03-Oct-24 12:00 AM

-नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, मांग पूरी न होने पर बड़े आन्दोलन की दी चेतावनीअयोध्या 3 अक्टूबर (आरएनएस) । कार्मिको शिक्षको के सयुक्त संगठन, संयुक्त सघर्ष संचालन समिति अयोध्या चे अपनी पुरानी पेंशन बहाली अभियान के तहत शिक्षको कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली को लेकर यूनीफाइड पेंशन स्कीम और एनपीएम के विरोध में गाणी पार्क सिविल लाइन से कैडिल मार्च निकाल कर विरोध दर्ज किया। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन देकर पुरानी वेशन वहाली शिक्षा भिए, अनुदेशक को समान कार्य समान वेतन सहित 13 सूत्री मांगों में पूरा करने का निवेदन किया। कैडिल मार्च की अध्यक्षता अध्यक्ष कृपा शंकर चौधरी ने किया। प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज यादव ने कैडिल मार्च को सम्बोधित करते हुये कहा सरकार प्रदेश के 17 लाख शिक्षक कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करें जिसंसे इनका भविष्य सुरक्षित हो सके। सरकार यू0पी0एस और एन0पी0 एम0जैसी वेकार की स्कीम ,ला रही है जो हमे स्वीकार नहीं। जिला संयोजक अवधेश वर्मा ने कहा सरकार बन्द किये गये भत्तों की वहाली करें और शिक्षामित्र अनुदेशक का समान कार्य समान वेतन दें। सभा को रामनेग गौतम, श्याम जी वर्मा, नरेन्द्र श्रीवास्तव, विनोद त्रिपाठी, विनोद त्रिपाठी,अशोक जयसवाल, दयाशंकर भारती दुर्गेश मिश्रा, संदीप यादव, विजय प्रताप सिंह ,राकेश कुमार गौतम ने सम्बोधित किया। अरविन्द यादव ,राजेश यादव ,बलराम वर्मा ,जयकरन यादव,मनोज यादव, ,डॉ. विवेक चौधरी ,रुद्र पांडये, अनुज कुमार ,हीरालाल यादव, ओम प्रकाश गौतम ,मनोज कुमार ,विवेक यादव,जगदीश वर्मा, अमरेंद्र गुप्ता, रामगोपाल वर्मा उमा शंकर ,विवेक प्रताप ,संजय शुक्ला, अनुपम मिश्रा,कृष्ण देव पांडये,संजीव गुप्ता,विनय गौतम ,दुर्गेश यादव, मिश्रीलाल, आदि सैकड़ो शिक्षक केंडिल मार्च कार्यक्रम में उपस्थित रहें!




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment