(अयोध्या)मानदेय न मिलने से शिक्षा प्रेरकों में बढ़ रहा आक्रोश
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-बीएसएस कार्यालय पर 31 को धरना प्रदर्शन करेंगे जिले के शिक्षा प्रेरकअयोध्या 29 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद अयोध्या में 729 ग्राम पंचायत में प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक पुरुष एक महिला मेरिट लिस्ट शैक्षिक योग्यता के अनुसार ग्राम लोक शिक्षा समिति भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला लोक शिक्षा समिति की निगरानी में नियुक्त 7 फरवरी 2014 से अयोध्या में किए गए थे जिनकी संख्या पूरे जनपद में 1458 शिक्षा प्रेरक ,11 ब्लॉक समन्वयक, चार जिला समन्वयक नियुक्त होना था परंतु शिक्षाप्रेरक 1263 तक चार जिला समन्वयक , 11 ब्लॉक समन्वयक कुल मिलाकर के 1278 नियुक्त हुई थी तब से निरंतर यह अपने कार्य करते रहे हैं शिक्षाप्रेरको ने निरीक्षकों को साक्षर करना, आपदा प्रबंधन , नागरिक सुरक्षा, बुनियादी साक्षरता , सतत शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा , बी एल ओ , जन धन योजना , कौशल विकास योजना , इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग, डोर - टू डोर का सर्वेक्षण आदि कार्य करते चले आ रहे थे प्रत्येक प्रेरकों कोघ्2000 मानदेय पर रखा गया था केंद्र सरकार 60 प्रतिशत राज्य सरकार 40 प्रतिशत शिक्षा प्रेरकों के मानदेय में धन खर्च करती थी हम शिक्षा प्रेरक साल में दो बार निरक्षरों की परीक्षा ,खंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निगरानी में करते थे परंतु 31 मार्च 2018 को केंद्र सरकार ने इस योजना को रोक दिया अयोध्या जनपद के शिक्षा प्रेरकों का विभिन्न ब्लाकों में विभिन्न प्रकार से मानदेय बाकी है कुछ ब्लाकों में 18 माह से लेकर 30 माह तक अयोध्या जनपद में शिक्षा प्रेरकों का मानदेय बाकी है शिक्षा निदेशक ने शिक्षा प्रेरकों को मानदेय देने के लिए सरकार के निर्देशो के पश्चात शिक्षा प्रेरकों का मानदेय सत्यापन कार्य 10 कालम फार्मेट भेजा है परंतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निदेशालय द्वारा मांगे गए सत्यापन कार्य को पूरा नहीं कर पा रहे हैं शिक्षा प्रेरक संघ के जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय संगठन मंत्री रामबख्श यादव ने अपने साथियों के साथ एक प्रतिनिधिमंडल लेकर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर के सत्यापन कार्य को पूरा करने के लिए निवेदन और सहयोग करने के लिए किया था परंतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निदेशालय के निर्देशो के आदेश को भी अनसुनी करते हुए शिक्षा प्रेरकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं ना तो शिक्षा प्रेरकों का मानदेय के संबंध में, न सत्यापन करवाए और न मानदेय दिलवाए , मानदेय न मिलने से जिले के 1278 शिक्षा प्रेरकों में काफी आक्रोश है अपने मानदेय को लेकर के 31 अक्टूबर 2023 को जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर प्रात: 10:00 बजे से विशाल धरना और प्रदर्शन करेंगे यदि मेरी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम लोग मुख्यमंत्री कार्यालय और विधानसभा भी घेरने का कार्य करेंगे । 31 अक्टूबर को चार सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौपा जाएगा और ज्ञापन देने के पश्चात 15-20 दिन तक इंतजार किया जाएगा यदि सरकार मेरी मांगे पूरी नहीं किया तो तो हम लोग लखनऊ में उग्र धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...