(अयोध्या)मारपीट तोडफ़ोड़ में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश
- 03-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
अयोध्या 3 अक्टूबर (आरएनएस ) आटा चक्की की दुकान में घुसकर मारपीट करने व तोडफ़ोड़ करने में रिपोर्ट दर्ज करके विवेचना करने का आदेश हुआ है। यह आदेश एसीजेएम द्वितीय महेंद्र पासवान की अदालत से हुआ। अधिवक्ता मोहम्मद एहसान ने बताया कि घटना 30 जुलाई 2025 की दिन में करीब 2:00 बजे की है। विपक्षीगण मोहनलाल रोमा गुप्ता निवासी रामपुर भगन थाना तारुण तथा रामनयन और मोतीलाल निवासी छतिरवा थाना पूरा कलंदर पुरानी रंजिश को लेकर उनके आटा चक्की की दुकान में घुस आए और लात मुक्का घूसा और लाठी डंडा से मार पीट कर उन्हें घायल कर दिया उनके भाई दिनेश कुमार पिता सियाराम माता जनक दुलारी बचाने आई तो उन्हें भी मारा पीटा। इसकी रिपोर्ट थाने पर नहीं लिखी गई तो सोहनलाल ने अदालत का सहारा लिया था। कोर्ट ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करके भी बिवेचना करने का आदेश थानाध्यक्ष तारुन को दिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...