(अयोध्या)मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर आयी 21 शिकायतें, 3 का निस्तारण

  • 14-Oct-23 12:00 AM

मिल्कीपुर-अयोध्या,14 अक्टूबर (आरएनएस)। मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों कुमारगंज, खंडासा और इनायतनगर पर आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 21 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें मात्र 03 मामले का निस्तारण मौके पर थाना प्रभारियों द्वारा करा दिया गया। शनिवार को खंडासा थाने पर एसडीएम राजीव रत्न सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 08 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें 02 शिकायतों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया। इनायत नगर थाने पर नायब तहसीलदार अमानीगंज आनंद प्रकाश राय की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में क्षेत्र से 07 लोगों ने अपनी शिकायते पेश की। जिनमें से मौके पर एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका। वही कुमारगंज थाने पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में क्षेत्र से 06 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें 01 मामले का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया। थाना समाधान दिवस में प्रस्तुत राजस्व व पुलिस विभाग से संबंधित जिन मामलों का त्वरित निस्तारण नहींं हो सका उन्हें निस्तारित किए जाने हेतु राजस्व एवं पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीमें गठित कर समयावधि के भीतर निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment