(अयोध्या)मिशन शक्ति के तहत कस्तूरबा की छात्राओं को किया जागरूक

  • 28-Sep-25 12:00 AM

अमानीगंज-अयोध्या 28 सितंबर (आरएनएस )। मिशन शक्ति के पांचवें चरण के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं को रविवार को खंडासा पुलिस ने जागरूक किया।प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सोनकर ने मिशन शक्ति एवं एंटी रोमियो टीम द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय अड़बड़ सरैया में छात्राओं को मिशन शक्ति फेज 5 के तहत शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया तथा महिलाओं एवं बच्चों संबंधी अपराध के बारे में बताया गया एवं उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे वूमेन पावर लाइन नंबर 1090, वीमेन हेल्पलाइन नंबर 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 इत्यादि नंबरों के बारे में अवगत कराया गया एवं उन्हें जागरूक किया गया। कार्यक्रम में महिला उपनिरीक्षक निधि सिंह, कांस्टेबल रीना यादव, आकांक्षा द्विवेदी, दिव्यांशी, शिक्षिका दीपमाला शुक्ला एवं विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment