(अयोध्या)मुकुटपूजा व सुंदरकांड से रामलीला का आगाज
- 24-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
गोसाईंगंज अयोध्या 24 सितंबर (आरएनएस)। गोसाईंगंज कस्बे की ऐतिहासिक रामलीला का आगाज आज गुरुवार को मुकुटपूजा व सुंदरकांड से हो जाएगा।रामलीला समिति के अध्यक्ष संजय पराग व कोषाध्यक्ष गोपीनाथ अँगियार ने बताया कि बजरंग समिति के कलाकारों द्वारा मंचित कार्यक्रम के तहत 25सितंबर गुरुवार को मुकुट पूजा व सुंदरकांड का पाठ होगा।26को विश्वामित्र यज्ञ रक्षा,ताड़का बध,मारीच सुबाहु बध, अहिल्या उद्धार व बाजार,27कों फुलवारी,धनुषयज्ञ,परशुराम लक्ष्मण संवाद,रामकलेवा,28को राम वनगमन, राम केवट संवाद,भरत मिलाप,29को नककटैया, खर दूषण त्रिशिरा बध,सीता हरण व जटायु उद्धार,30को राम सुग्रीव मित्रता,बाली बध, लंका दहन,अंगद रावण संवाद,1अक्टूबर को लक्ष्मण शक्ति,मेघनाद बध, कुम्भकर्ण बध, अहिरावण बध,2को दिन में दशहरा मेला,3को भरत मिलाप कार्यक्रम,जिसकी शोभायात्रा पूरे कस्बे में भ्रमण करने के बाद तेलियागढ़ चौराहे पर पहुंचेगी, जंहा राम को राजगद्दी सौंपी जाएगी।इसी के साथ रामलीला का समापन हो जाएगा।4अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन यात्रा निकलेगी,जो तीनों बाजार होते हुए महादेवा घाट व सीताराम घाट पर पहुंचेगी और विधि विधान से विसर्जित की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...