(अयोध्या)मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 85 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

  • 15-Oct-23 12:00 AM

-मरीज का उपचार कर उन्हें प्रदान की गई दवाएंमिल्कीपुर-अयोध्या 15 अक्टूबर (आरएनएस)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सराय धनेठी पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। आरोग्य मेले में क्षेत्र के 85 लोगों द्वारा पंजीकरण कराते हुए अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। बता दें कि रविवार को पीएचसी सराय धनेठी पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में डॉ रश्मि श्रीवास्तव ने क्षेत्र से आए 85 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां दी। आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 70 प्रतिशत से अधिक मरीज सर्दी खांसी बुखार व बदन दर्द से पीडि़त मिले। मरीजों के ब्लड प्रेशर, शुगर तथा बुखार की जांच भी कराई गई। चर्म रोग से संबंधित चार मरीजों को भी दवा दी गई। डॉ रश्मि श्रीवास्तव ने बताया कि मेले में क्षेत्र से आए 85 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उनकी जांच कराई गई तथा इलाज किया गया। जिनमें 7 गर्भवती महिलाएं, 17 पुरुष, 20 महिलाएं, 21 बच्चे तथा 20 वृद्ध लोगों का उपचार किया गया है। स्वास्थ्य मेले में प्रमुख रूप से डॉ दिनेश (आयूष), फार्मासिस्ट गंगोत्री प्रसाद, लैब टेक्नीशियन आशीष, वार्ड व्वाय विशाल व माया राम तथा आशा बहू अर्चना सहित मरीज व उनके तीमारदार मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment