(अयोध्या)मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह हेतु पंजीकरण अभियान नें पकड़ी गति
- 01-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
-अभी तक अन्य बिधानसभाओ के मुकाबले रुदौली फिसड्ढीअयोध्या 1 नवंबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री सामूहिक बिबाह कार्यक्रम के आबेदन जमा करने की प्रक्रिया में पिछले दिनों शासन स्तर से बदलाव के चलते इस बार शादी करने की इच्छुक बेटियाँ अपना आवेदन केवल ऑनलाइन ही भर सकती हैं इस बार से सम्पूर्ण प्रदेश में कोई फॉर्म ऑफ़ लाइन नहीं जमा होगा, योजना के प्रचार प्रसार के लिए जिले स्तर से रुदौली और मवई ब्लॉक में समाज कल्याण विभाग द्वारा 31 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2023 तक शिविर लगाया गया है यदि ऑनलाइन कराने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो दोनों ब्लॉक मुख्यलयों पर मौजूद अधिकारियो के पास जाकर सम्पर्क किया जा सकता है ए.डी.ओ. समाज कल्याण रवीश मिश्रा नें बताया कि 31 अक्टूबर 2023 की दोपहर तक रुदौली बिधानसभा अंतर्गत ब्लॉक मवई में 25, रुदौली में 40 तथा नगर पालिका परिषद रुदौली में 3 इस तरह अभी तक कुल 68 बेटियों नें शादी हेतु आवेदन किया है जबकी नव सृजित नगर पंचायत माँ कामाख्याधाम से अभी तक कोई आवेदन नहीं हुआ है, रुदौली बिधायक मा. रामचंद्र यादव नें आज पुन: तहसील में उपस्थित कार्यकत्र्ताओ से अपनें अपनें ग्राम से लाभार्थियों को प्रेरित कर शीघ्र आवेदन ऑनलाइन कराने का निर्देश दिया और बैठक में उपस्थित अध्यक्ष नगर पंचायत माँ कामाख्या श्री शीतला प्रसाद शुक्ला से वार्ड वार बैठक कर माँ कामाख्या नगर पंचायत से भागीदारी बढ़ाने की बात कही इस अवसर पर पूर्व प्रधान राम प्रेस यादव, विकास मिश्रा, प्रधान बजरंगी यादव, पूर्व डी. डी. सी. जग प्रसाद रावत सहित तमाम कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...