(अयोध्या)मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर ब्लॉक प्रमुख ने 43 लाख से अधिक कार्यों का किया लोकार्पण
- 10-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मिल्कीपुर-अयोध्या 10 अक्टूबर (आरएनएस)। विकासखंड हैरिंग्टनगंज के ब्लॉक प्रमुख अंकुर सेन यादव ने सपा संस्थापक स्व: मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर विकासखंड हैरिंग्टनगंज क्षेत्र मे स्थित रामपुर जोहन में 43 लाख रुपए से अधिक के कार्यों का लोकार्पण किया,जिसमें ग्राम सभा रामपुर जोहन के मजरे विजइन पुर मे लगभग 5 लाख की लागत से बने इंटरलॉकिंग मार्ग, कालू का पुरवा मे लगभग10 लाख रुपए से बने इंटरलॉकिंग मार्ग, तुर्कियातारा मे लगभग 10 लाख रुपए की लागत से बने इंटरलॉकिंग मार्ग, पूरे सुविधान मे 8 गणे 50 लाख रुपए की लागत से बने इंटरलॉकिंग मार्ग, जोहन मे लगभग 10 लाख रुपए की लागत से बने इंटरलॉकिंग मार्ग का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख अंकुर सेन यादव ने कहा कि विकास कार्यों को करा कर ही नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। इस दौरान सत्य देव यादव, परमेश्वर यादव ,अभिषेक कनौजिया उर्फ अंकुर, रमेश कोरी, दूधनाथ कनौजिया, राम प्रताप यादव, परमेश्वर चौहान, लल्लन मास्टर, संदीप जोखूराम यादव दद्दन गौड़, रज्जे सहित दर्जनों क्षेत्र पंचायत सदस्य,ग्राम प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...