(अयोध्या)मेडिकल स्टोर संचालक युवक लापता, पुलिस जांच में जुटी

  • 07-Oct-25 12:00 AM

मिल्कीपुर-अयोध्या 7 अक्टूबर (आरएनएस )। मेडिकल स्टोर संचालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया हैं। 12 घंटे बीत जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने लापता युवक की बाइक बरई पारा सिधौना संपर्क मार्ग से बरामद की है। वहीं दूसरी ओर युवक के परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है । हालांकि पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।मिली जानकारी के अनुसार, खण्डासा थाना क्षेत्र के अंजरौली पूरे बंदी छोर गांव निवासी 18 वर्षीय शुभम यादव पुत्र राम तीरथ यादव कुमारगंज थाना क्षेत्र के पूरब गांव में मेडिकल स्टोर चलाता है। सोमवार देर शाम वह अपना मेडिकल स्टोर बंद करके सिधौना बराई पारा संपर्क मार्ग से अपने घर अंजरौली जा रहा था। मार्ग पर स्थित नाला पुलिया के पास से उनकी बाइक परिवार के सदस्यों और पुलिस को बरामद हुई है, लेकिन शुभम यादव का कोई पता नहीं चल पाया है। शुभम यादव ने अपने मेडिकल स्टोर के बगल मोबाइल की दुकान चलाने वाले गोकुला गांव निवासी विनय कुमार को फोन पर बताया था कि आप लोग आ जाओ नहीं तो हमें मार डालेंगे। इसके बाद उनका फोन बंद हो गया था।घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिवार के सदस्य पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचे। हालांकि, वहां केवल मोटरसाइकिल मिली और शुभम यादव का कोई सुराग नहीं लगा। सूचना पर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से आसपास की जंगल झाडिय़ों में तलाश की गई, लेकिन शुभम का कहीं कोई पता नहीं चल सका। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि एसओजी समेत कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जो शुभम यादव की तलाश में जुटी हैं। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment