(अयोध्या)मोबाइल की दुकान पर खड़ी साइकिल चारों ने किया पार
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-साइकिल चोर की करतूत सीसीटीवी में हुई कैदगोसाईंगंज-अयोध्या 20 अक्टूबर (आरएनएस)। गोसाईंगंज कस्बे के एक मोबाइल की दुकान पर खड़ी साइकिल को चोरों ने पार कर दिया। साइकिल चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी। जानकारी के मुताबिक़ कटरा मोहल्ले में अनूप गुप्ता की छाया मोबाइल की दुकान है।सुबह लगभग दस बजे उनका ड्राइवर तेजापुर निवासी अशोककुमार उर्फ गुडडू साइकिल से आया और दुकान के बाहर पटरी पर खड़ी करके अंदर चला गया।आधे घण्टे के बाद जब वह दुकान से बाहर निकला तो साइकिल गायब थी।दुकान मालिक ने जब सीसीटीवी खंगाला तो एक युवक बड़े आराम से सड़क को पार करके आता दिखा,जो साइकिल के पास आकर खड़ा होता है और उसके बाद आराम से साइकिल को लेकर बस स्टाप की तरफ निकल गया।पीडि़त अशोक उर्फ गुड्डू ने युवक की काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नही चल सका।पीडि़त ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को दी जा रही है
Related Articles
Comments
- No Comments...