(अयोध्या)मौसम में बदलाव से अस्पताल में बढ़ी ओपीडी
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-हील पेन, कमर दर्द और सर्वाइकल के मरीजों की संख्या में वृद्धिमिल्कीपुर-अयोध्या 21 अक्टूबर (आरएनएस)। मौसम में बदलाव के कारण अस्पतालों की ओपीडी में मांसपेशियों में दर्द, फ्रोजेन सोल्डर, हील पेन, कमर दर्द और सर्वाइकल के मरीजों में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। डॉक्टरों का मानना है कि दिन में उमस भरी गर्मी और रात में नमी के कारण सर्वाइकल और अन्य मांसपेशियों में दर्द की समस्या बढ़ रही है। गठिया रोग (आरए फैक्टर) के मरीज भी बढ़ रहे हैं, जो एक गंभीर बीमारी है और समय पर उपचार न होने से हाथ, पैर और कमर टेढ़े हो सकते हैं। समय रहते इसका इलाज करा कर और व्यायाम से स्वस्थ रहा जा सकता है।अयोध्या के सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज में प्रतिदिन लगभग 100-120 मरीज मांसपेशियों, सर्वाइकल फ्रोजेन शोल्डर में दर्द का इलाज करवाने आ रहे हैं। एक सप्ताह में ऐसे मरीजों की संख्या 20 प्रतिशत बढ़ी है। इसके अलावा अन्य अस्पतालों में भी मांसपेशियों में दर्द का इलाज कराने मरीज पहुंच रहे हैं। अस्पताल के सीएमएस डॉ अनिल कुमार ने बताया कि दिन में गर्मी रात में मौसम में नमी के चलते मांसपेशियों के दर्दों के मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ रही है। इस बीमारी के अहम कारणों में तनाव और चिंता है। व्यायाम से दूरी, दिनचर्या प्रभावित होना, सहित कई अन्य कारण हैं। गलत तरीके से बैठना, मोबाइल लैपटॉप चलाना, बिस्तर पर सोना आदि से भी इस तरह की परेशानी हो सकती है। लिहाजा लोगों को जीवनशैली सुधारने की जरूरत है। जिससे ऐसे परेशानी से बचा जा सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...