(अयोध्या)यूको बैंक के द्वितीय तिमाही में 50 फीसदी बढ़ोत्तरी
- 20-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
-द्वितीय तिमाही में यूको बैंक के वित्तीय परिणामों की घोषणाअयोध्या 20 अक्टूबर (आरएनएस)। शहर के देवकली स्थित यूको बैंक की जोनल ऑफि़स में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेसवार्ता आयोजित की गई। यूको बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सी.ई.ओ. अश्वनी कुमार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की 30 सितंबर को समाप्त द्वितीय तिमाही में बैंक के वित्तीय परिणामों की घोषणा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की । जिसमें पूरे देश भर के यूको बैंक के सभी बैंल अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे जिसमें यूको बैंक के समस्त अंचल कार्यालयों ने भाग लिया। अंचल कार्यालय अयोध्या से अंचल प्रमुख मिलन दुबे एवं समस्त स्टाफ सहित वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मौजूद रहे। इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अश्वनी कुमार बताया किं द्वितीय तिमाही में बैंक का कुल कारोबार वर्ष-दर-वर्ष 13.56 प्रतिशत बढ़कर 473704 करोड़ हो गया । सकल ऋण वर्ष-दर-वर्ष 18 प्रतिशत बढ़कर 1,97927 करोड़ तथा कुल जमा वर्ष-दर-वर्ष 10.57 प्रतिशत बढ़कर 275777 करोड़ हो गया । तिमाही में बैंक का वर्ष-दर-वर्ष शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ सितंबर 2023 के 402 करोड़ से बढ़कर सितंबर 2024 में 603 करोड़ रुपये हो गया, परिचालन लाभ वर्ष-दर-वर्ष 45.82 प्रतिशत बढ़कर 1432 करोड़ रुपये हो गया एवं नेट एनपीए 38 बीपीएस घट कर 0.73 रह गया अश्वनी कुमार ने कहा, हमारे इस तिमाही के प्रदर्शन ने हमारे रणनीतिक लक्ष्यों की ओर प्रगति को दर्शाया है। परिचालन दक्षता बढ़ाने और ग्राहक केंद्रित पहलों को लागू करने से हमे सतत विकास सुनिश्चित करने में मदद मिली है। हमने डिजिटल बैंकिंग पर केंद्रित प्रोजेक्ट परिवर्तन की शुरुआत कर दी है जिसके अंतर्गत बैंक ने व्यावसायिक विभागों के साथ मिलकर 4 नई डिजिटल सेवाओं का शुभ आरंभ कर दिया है ताकि ग्राहकों को अधिक से अधिक सुविधाएँ घर बैठे मिल। अंचल प्रमुख मिलन दुबे ने बताया कि बैंक के दीर्घकालिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए यह तिमाही परिणाम एक सकारात्मक कदम है, जो वित्तीय स्थिरता, उच्च विकास दर, और सतत लाभप्रदता की दिशा में प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, में नई शाखा खुल चुकी है, वही नवरात्रि पर भी देवकली में भी खोली गई ,औऱ यूको बैंक के द्वारा दो और शाखाएं जल्द ही पयागीपुर, सुल्तानपुर कुशीनगर में खोली जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...