(अयोध्या)रजिस्टार कानूनगो की कार्यशाली से नाराज अधिवक्ताओं ने खोला मोर्चा
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-एसडीएम व तहसीलदार को अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों का सौंपा ज्ञापनमिल्कीपुर-अयोध्या 12 अक्टूबर (आरएनएस)। रजिस्टार कानूनगो मिल्कीपुर की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। एसडीएम व तहसीलदार को अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा है। बता दें कि बार एसोसिएशन मिल्कीपुर के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला के नेतृत्व में दर्जनों अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य बहिष्कार करते हुए एसडीएम व तहसीलदार को अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि चकबंदी अधिनियम के अंतर्गत चकबंदी अधिकारी द्वारा अपने आदेश के अनुपालन हेतु कई परवाना भेजा गया। किंतु रजिस्टर कानूनगो उनके आदेशों की अवहेलना करते हुए अपने अडिय़ल रवैया के कारण मनमानी पर उतारू है। जिसकी शिकायत एसडीएम मिल्कीपुर से की गई तो एसडीम राजीव रतन सिंह ने कहा कि उक्त आदेशों के अनुपालन की जिम्मेदारी तहसीलदार मिल्कीपुर की है। इसके बाद उक्त मनबढ़ व दबंग कानूनगो की शिकायत तहसीलदार से करते हुए निर्देशों का अनुपालन कराए जाने की मांग की। राजस्व परिषद चकबंदी आयुक्त तथा जिलाधिकारी अयोध्या के आदेश एवं उपसंचालक चकबंदी व बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के आदेश की प्रति उपलब्ध करा दी गई थी। अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला का कहना है कि इससे पहले भी तहसील के अधिकारी व रजिस्टर कानून गो उदय राज तिवारी तथा अधिवक्ताओं के साथ कई बार वार्ता की गई। जिसमें अधिकारियों द्वारा कानूनगो को न्यायिक आदेशों का अनुपालन कड़ाई से कराई जाने का निर्देश भी दिया जा चुका है। मुकदमों में आदेश के अनुपालन के लिए सहायक चकबंदी अधिकारी विगत एक माह के भीतर कई बार तहसील भी आए, लेकिन कानूनगो ने यह कहकर उन्हें वापस कर दिया कि तुम्हारा कोई काम नहीं है। श्री शुक्ल ने यह भी कहा कि लगभग 6 माह से चकबंदी के आदेशों की अमलदरामद नहीं की जा रही है। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने लामबंद होकर कहा कि अमलदरामद संबंधी कार्यों का निस्तारण तत्काल किया जाए। ऐसा न करने पर अधिवक्ताओं द्वारा कार्य बहिष्कार कर आंदोलन किया जाएगा। रजिस्टार कानूनगो की कार्यशैली से बेहद नाराज अधिवक्ताओ ने बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत होकर अपनी मांगों का एक ज्ञापन एसडीम व तहसीलदार को सौंपा दिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...