(अयोध्या)राजस्व निरीक्षक का पुत्र बना उड्डयन मंत्रालय में एअर सेफ्टी ऑफिसर
- 10-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
सोहावल-अयोध्या 10 अक्टूबर (आरएनएस)। लगन और परिश्रम का संयोग एक साथ हो तो कोई भी पद हासिल किया जा सकता है। इसी पदचिन्हों पर चलकर ऊंचाइयों को छूने का सपना लेकर चल रहे गांव के परिवेश में पले बढ़े एक राजस्व निरीक्षक के पुत्र उत्तम कुमार मौर्य ग्राम अछोरा मिल्कीपुर ने कर दिखाया है। जनपद अयोध्या का मान बढ़ाने वाले इस युवक को आज बधाई का तांता लगा हुआ है। इसी माह नागरिक उड्डयन मंत्रालय में एअर सेफ्टी ऑफिसर के पद पर नियुक्त हुए श्री मौर्य की पहली नियुक्ति वर्ष 2022 में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान बेंगलुरु में बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में हुई थी। पिता राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार मौर्य और गृहणी माता सीता रानी के इस पुत्र ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हाईस्कूल 75 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 86 प्रतिशत अंक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर अपनी क्षमता दिखा दिए थे। जिसे सरस्वती और अनिल सरस्वती इंटर कालेज से पूरा किया है। यहां से निकल कर बीटेक के लिए देहरादून का रुख किया।फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। हर वर्ष ऊंचाइयों की ओर बढ़ते हुए आई आई टी कानपुर से 2022 में एमटेक भी कर डाला और इसी वर्ष पहली नियुक्ति के हकदार बन गए। माता पिता के त्याग और गुरुजनों की अच्छी शिक्षा को अपनी इस प्रगति का श्रेय देने वाले 29 वर्षीय इस ऊर्जावान युवक को लेकर आज न सिर्फ गांव और परिवार खुशी मना रहा है। अपितु जनपद का भी मान बढ़ाने से आला अधिकारियों के बधाई संदेश आ रहे हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...