(अयोध्या)रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी..
- 27-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-रामलीला समितियों द्वारा निकाली गयी भगवान श्रीराम की शोभायात्राअयोध्या 27 अक्टूबर (आरएनएस) । रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी जैसे भक्ति गीतों पर नाचते गाते झूमते हुए अयोध्या वासी विभिन्न रामलीला समितियों द्वारा निकाले गए भगवान श्री राम की शोभायात्रा में भक्ति भाव से विभोर होकर चल रहे थे। एक तरफ इन सभी शोभायात्राओं का पूरे नगर में जगह-जगह स्वागत सत्कार हो रहा था, जगह-जगह भगवान की आरती उतारी जा रही थी और जगह-जगह भंडारे और प्रसाद का वितरण किया जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ श्री राम जानकी रामलीला कमेटी चौक बजाजा द्वारा लल्ली देवी परिसर में प्रभु श्री राम के भव्य राज्याभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महापौर गिरिशपति त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन करके राज्याभिषेक कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रभु श्री राम का राजतिलक करके उनकी आरती उतारी, उनके साथ रामलीला कमेटी के संयोजक कन्हैया अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, विष्णु कुमार, संजय जैन आदि तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके पश्चात एक से एक सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति द्वारा अध्यक्ष मनोज जायसवाल की अगुवाई में रिकाबगंज कमला नेहरू भवन के सामने सभी श्रीराम शोभायात्राओं का भव्य स्वागत,आरती और प्रसाद वितरण किया गया, उनके साथ केंद्रीय समिति के सहसंयोजक गगन जायसवाल, प्रेमनाथ राय, केशव बिगुलर, शिवजी गौड़,विद्युत प्रभारी सुप्रीत कपूर, भंडारा प्रभारी रोहित अग्रवाल, वन विभाग प्रभारी अजय विश्वकर्मा, पूर्व दर्जाप्राप्त मंत्रीअमृत राजपाल, नगर निगम समन्वयक पार्षद एवं जोनल प्रमुख राजेश गौड़, जोनल प्रमुख अतुल सिंह, अखिलेश पाठक, आलोक शंकर, मीडिया प्रभारी बजरंगी साहू,राजू जायसवाल, सेक्टर प्रमुख विशाल गुप्ता, सुनील मौर्य, मेला प्रभारी रोहिताश्व चंद्र राजू, अंकुश गुप्ता, रविंद्र यादव, मुन्ना यादव,रामजी गुप्ता,गोपाल जी गुप्ता,गौरव जायसवाल, रीना द्विवेदी,काजल पाठक आदि तमाम कार्यकर्ताओं ने भगवान की आरती उतारी। ज्ञात हो कि नगर में पांच रामलीला समितियों के द्वारा भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी जिसमें चौक कोठापार्चा रामलीला अध्यक्ष सिद्धार्थ महान, उपाध्यक्ष आशीष महिंद्रा, धनंजय कौशल, राम जी सोनी आदि तमाम पदाधिकारियों के नेतृत्व में चौक से निकलकर फतेहगंज, कसाबबाड़ा, रिकाबगंज चौराहा, चौक, गुदड़ी बाजार, राठहवेली, सोलापुरी, साहबगंज के रास्ते रीडगंज होते हुए चौक पहुंचकर समाप्त हुई। हैदरगंज की शोभायात्रा अध्यक्ष प्रशांत कीर्ति गुप्ता,कार्यकारी अध्यक्ष तरुण गुप्ता डंपी, राजन गुप्ता, सुनील यादव मोनू, आशीष गुप्ता, राहुल सागर, ऋषभ गुप्ता आदि के नेतृत्व में हैदरगंज से निकलकर फतेहगंज, कसाबबाड़ा, चौक, जमुनियाबाग के रास्ते हैदरगंज पहुंचकर समाप्त हुई। अशोकपुरम जप्ती की रामलीला अध्यक्ष पीयूष मौर्य लकी,कृष्ण प्रसाद मौर्य, संतोष सोनकर, रविंद्र कुमार, ऋषिकेश मौर्य आदि के नेतृत्व में निकल कर फतेहगंज चौराहा, कसाबबाड़ा, रिकाबगंज, चौक, जमुनियाबाग के रास्ते रीडगंज ओवरब्रिज से होते हुए देवकाली तिराहे से रामलीला स्थल वापस आकर समाप्त हुई। फतेहगंज की रामलीला प्रेमनाथ राय, नीरज सिंघल, अजय जायसवाल,अरुण बंसल,अशोक गुप्ता आदि के नेतृत्व में फतेहगंज से निकलकर कसाबबाड़ा, रिकाबगंज, चौक होते हुए सुभाष नगर के रास्ते वापस फतेहगंज आकर समाप्त हुई। वही साहबगंज की शोभायात्रा अध्यक्ष पाटनदीन गुप्ता,रानू द्विवेदी,दीपक पांडे,चंदन गुप्ता,नीरज पाठक साहबगंज से निकलकर रीडगंज, खवासपुरा, गुदड़ी बाजार, चौक के रास्ते जमुनिया बाग रीडगंज होते हुए साहबगंज पहुंचकर समाप्त हुई।
Related Articles
Comments
- No Comments...