(अयोध्या)रामपथ व बाईपास पर लगी लाइटों के ना जलने पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी

  • 29-Sep-25 12:00 AM

अयोध्या 29 सितंबर (आरएनएस ) नवरात्र के पवित्र महीने में राम पथ तथा बाईपास पर लगी लाइटों के ना जलने पर कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने सख़्त नाराजग़ी जताई। महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम नेकहा अयोध्या के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और लापरवाही एक बार फिर उजागर हो रही है। रामपथ और बाईपास मार्ग पर करोड़ों रुपये खर्च करके फैंसी लाइटें लगाई गई थीं, ताकि नगर का सौंदर्य बढ़ सके और श्रद्धालु तथा पर्यटक बेहतर अनुभव ले सकें। परंतु दुखद स्थिति यह है कि नवरात्र जैसे पावन पर्व में भी रामपथ की अधिकांश लाइटें बंद पड़ी हैं तथा बाईपास मार्ग पर भी लाइटें नहीं जल रहीं। यही वह मार्ग है, जिस पर प्रतिदिन विधायक, अधिकारी और सत्ताधारी दल के नेता आते-जाते हैं, लेकिन जनता की समस्याओं की तरफ किसी का ध्यान नहीं है। यह स्पष्ट संकेत है कि महज दिखावे और भ्रष्टाचार के लिए योजनाएँ बनाई जा रही हैं, जबकि धरातल पर उसकी वास्तविकता बिल्कुल अलग है। यह पैसा जनता की गाढ़ी कमाई से दिए गए टैक्स से आया था। इन लाइटों का खराब होना जनता के पैसे और विश्वासकृदोनों पर कुठाराघात है। महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने प्रशासन से यह सख्त मांग की कि रामपथ एवं बाईपास पर लगी लाइटों की गुणवत्ता की तुरंत जांच कराई जाए।दोषी ठेकेदारों और अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। सभी खराब लाइटों को शीघ्र दुरुस्त कराकर जनता को वास्तविक सुविधा उपलब्ध कराई जाए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment