(अयोध्या)रौनाही थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरी की घटना, पुलिस को खुली चुनौती
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
सोहावल-अयोध्या 12 अक्टूबर (आरएनएस)। रौनाही थाना क्षेत्र में इस समय चोरी की घटनओं की बाढ़ आ गई है।सप्ताह भर भी नहीं बीत रहा है, कि चोरों ने पुन: घटना कारित कर रौनाही पुलिस को खुली चुनौती देते हुए ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है।एक पखवारे में रौनाही थाना में तीन चोरी व टप्पेबाजी की घटनाएं दर्ज हो चुकी है।अभी इन घटनाओं पर पुलिस जांच चल रही थी कि आज चौथी चोरी की घटना से ग्रामीण दहशत में आ गये है।मिली जानकारी के अनुसार बीती रात में चोरों ने थाना क्षेत्र के खुदियापुर निवासी अमित वर्मा के घर को अपना निशाना बनाया। परिवार वालो के अनुसार जिस कमरे में परिवार के लोग सो रहे थे। उसमें चोरों ने बाहर से कुंडी लगा दी। घर के जंगले में लगी ग्रिल को निकालकर चुपके से प्रवेश कर 6 हजार नगद रुपए सहित हजारों के आभूषण को पार कर दिया।उनका कहना है कि हम लोग जब सुबह सोकर उठे तब घटना की जानकारी हुई।गृह स्वामी ने घटना से सम्बंधित तहरीर रौनाही पुलिस को दिया है। लोगों का कहना है कि पिछले दिनों थाना क्षेत्र में हुई चोरियों से मिलती जुलती घटना है।
Related Articles
Comments
- No Comments...